7 hrs - Translate

पार्टी में 5 साल बड़ी Ex, रोशन मुंबई, कुछ ऐसे मना भाईजान का जन्मदिनसलमान खान हर साल अपना बर्थडे धूमधाम से मनाते हैं। उनके लोनावाला स्थित फार्महाउस पर शानदार पार्टी होती है, जहां भाईजान के चाहने वालों का जमावड़ा होता है। अपने 60वें बर्थडे की पार्टी भी सलमान ने फार्महाउस पर होस्ट की, जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा कई सेलेब्स ने शिरकत की।खास बात यह है कि मुंबई से 80 किमी. से भी ज्यादा दूर इस लोकेशन पर देर रात तक सितारों की आवाजाही लगी रही। कोई यहां कार से पहुंचा तो किसी ने वैन्यू तक पहुंचने के लिए स्कूटी का सहारा लिया।
सलमान खान की बर्थडे पार्टी में इन सितारों ने की शिरकत
सलमान खान के 60वें जन्मदिन की पार्टी में उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। 65 साल की संगीता इस दौरान ना केवल बेहद खूबसूरत, बल्कि काफी यंग भी दिख रही थीं। वैसे, संगीता सलमान की वो एक्स हैं, जो उनके हर सुख-दुख में साथ खड़े होने वालों में शामिल रहती हैं।संगीता बिजलानी के अलावा सलमान के भाई सोहेल खान, एक्टर और टीवी होस्ट मनीष पॉल, सिंगर मीका सिंह, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, जेनेलिया देशमुख, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और पॉलिटिशियन जीशान सिद्दीकी समेत कई सेलेब्स को सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए लोनावाला पहुंचे।

image