1 C - Traduzir

2026 के पहले दिन अयोध्या, काशी और ,मथुरा में इतनी भीड़ पैर रखने की जगह नहीं
आज साल 2026 का पहला दिन है। यूपी के तीर्थनगरी काशी, मथुरा और अयोध्या में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। वाराणसी में सुबह की आरती देखने करीब 1 लाख से अधिक लोग पहुंचे। हालांकि, आम दिनों में यहां 5 से 10 हजार लोग जुटते हैं।
वहीं, मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के आसपास के एरिया को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। गलियों में करीब 2Km तक लाइन लगी हुई है।
अयोध्या में भी रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इस समय करीब 2 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं। अयोध्या में रामलला के वेशभूषा में महाराष्ट्र से बच्ची पहुंचीं। वेदिका ने कहा- डोरेमॉन और पोकेमॉन छोड़कर सनातन को आगे बढ़ाओ।
काशी में बाबा के दर्शन को करीब 3 लाख और वृंदावन में 4 लाख के आसपास श्रद्धालु हैं। यहां के होटल भी फुल हैं। होटल का किराया भी 30% तक बढ़ गया है। वृंदावन में भारी भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं से न आने की अपील की। गलियों में पैर रखने की भी जगह नहीं है।
#mathuravrindavan #uttarpradesh #ayodhya #varanasi #happynewstear2026

image