1 د - ترجم

एक ऐसा विलन, जिसकी मौजूदगी से ही सिहर उठी थी पूरी फिल्म इंडस्ट्री।
फिल्म चाइना गेट में खतरनाक डकैत जागीरा का किरदार निभाने वाले मुकेश तिवारी के लिए यह पहली बड़ी फिल्म थी, लेकिन उन्होंने ऐसा असर छोड़ा कि सीधे दमदार विलनों की कतार में खड़े हो गए। यह मुकाम उन्हें यूँ ही नहीं मिला—इसके पीछे थी उनकी जबरदस्त मेहनत और अजीब-सी तपस्या।
किरदार में डर और गंदगी का असली अहसास लाने के लिए मुकेश तिवारी ने करीब 50 दिनों तक नहाने से परहेज़ किया। जी हाँ, पूरे पचास दिन—ताकि स्क्रीन पर दिखने वाला डर बनावटी न लगे, बल्कि दर्शकों को भीतर तक महसूस हो। यही वजह थी कि जागीरा सिर्फ एक रोल नहीं रहा, बल्कि दर्शकों के ज़हन में बस गया।
यही होती है असली एक्टिंग—जो सिर्फ चेहरे पर नहीं, बल्कि एहसास में उतर जाए।

image