4 d - Translate

पिता सेना में रिसालदार और बेटी बनी लेफ्टिनेंट कर्नल, Army की वर्दी पहन रचा इतिहास
राजस्थान के जोधपुर में जन्मी प्रेरणा सिंह इंडियन आर्मी में मेजर बनीं और फिर लेफ्टिनेंट कर्नल हो गई हैं। बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून पैदा हुआ था। वह अपने समाज की कुरूतियों को तोड़ते हुए आगे बढ़ीं और इस जुनून को पूरा करने के बाद ही दम लिया।
राजस्थान के जोधपुर में जन्मी प्रेरणा सिंह इंडियन आर्मी में मेजर बनीं और फिर लेफ्टिनेंट कर्नल हो गई हैं। बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून पैदा हुआ था।
बचपन में अपने दादा और नाना को वर्दी में देख उनके भीतर देश सेवा का जुनून पैदा हुआ था। उन्होंने इस जुनून को पूरा करने के बाद ही दम लिया। प्रेरणा के पिता सेना में रिसालदार थे और उनके चाचा बीएसएफ़ में डिप्टी कमांडेंट थे।
मेरठ और जयपुर के बाद फिलहाल वे पुणे में पोस्टेड हैं। वे सेना के इंजीनियरिंग कोर में हैं।
उनके पति मंधाता सिंह एक वकील हैं। उनकी एक बेटी प्रतिष्ठा है। वे गांव धमोरा की पहली बहू हैं जो इंडियन आर्मी में है।
प्रेरणा घर में रहने के दौरान राजपूतों की पारम्परिक ड्रेस में रहना पसंद करती हैं। वहीं ड्यूटी के दौरान वे आर्मी की ड्रेस में ही रहती हैं।
वह अपने समाज की कुरूतियों को तोड़ते हुए आगे बढ़ीं और इस जुनून को पूरा करने के बाद ही दम लिया।्
राजस्थान के जोधपुर में जन्मी प्रेरणा सिंह इंडियन आर्मी में मेजर बनीं और फिर लेफ्टिनेंट कर्नल हो गई हैं।
#ɪɴᴅɪᴀɴᴀʀᴍʏ #devbhoomi_darshan #congratulations #बधाई #देवभूमि_दर्शन #devbhoomidarshan

image