2 d - übersetzen

कनाडा के वैंकूवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के पायलट ने उड़ान से पहले शराब पी ली। यह घटना 23 दिसंबर 2025 को वैंकूवर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI186 की है।
बताया गया है कि पायलट को उड़ान से ठीक पहले शराब की बदबू आने के कारण फ्लाइट से हटा दिया गया। इस वजह से फ्लाइट में लगभग दो घंटे की देरी हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री स्टोर में एक कर्मचारी ने पायलट को शराब पीते देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। ब्रैथ एनालाइजर टेस्ट में पायलट फेल हो गए। अधिकारियों ने उन्हें आगे की जांच के लिए हिरासत में ले लिया।
#airindia #vancouverairport #pilotcontroversy #alcoholincident

image