6 د - ترجم

अमेरिका के लुइसियाना से मिली इस खबर ने नौकरी कर रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान खींच दी हैं. लुइसियाना स्थित फैमिली बिजनेस फाइबरबॉन्ड के सीईओ ग्राहम वॉकर ने कंपनी बेचने के बाद जो रकम मिलने वाली थी, उसका 15 प्रतिशत अपने 540 फुल टाइम कर्मचारियों के साथ साझा करने का फैसला किया है. जो करीब 240 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं, भारतीय रुपयों में यह करीब 21 अरब 55 करोड़ रुपये होते हैं. उनका ये फैसला दुनियाभर में लोगों को चौंका रहा है!
#america #ceo #business #louisiana #trendingnews

image