स्कूल के हेडमास्टर ने बच्चों के लिए बेंगलुरु के दो दिवसीय दौरे में उड़ान, रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की.
कर्नाटक के कोप्पल जिले के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर बीरप्पा अंदगी ने अपने गांव के 24 गरीब छात्रों के लिए जीवनभर की बचत में से करीब 5 लाख रुपये खर्च कर बेंगलुरु की यादगार हवाई यात्रा का इंतजाम किया, ताकि बच्चे पहली बार हवाई जहाज में उड़ान भर सकें और बड़े सपने देखने की प्रेरणा पा सकें।
छात्रों का चयन परीक्षा के आधार पर किया गया। पांचवीं से आठवीं कक्षा से 6-6 छात्रों का चयन हुआ। इन 24 छात्रों के साथ 12 शिक्षक और दो अन्य स्टाफ हवाई जहाज से बेंगलुरु गए। वहां बच्चों को दर्शनीय स्थलों की सैर कराई गई तथा आवास और भोजन की पूरी व्यवस्था की गई। वापसी में ट्रेन से टिकट लिया गया। इस पूरी यात्रा पर कुल करीब 5 से 6 लाख रुपये खर्च हुए।