4 d - Translate

मध्य प्रदेश के भिंड जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो बेहद दिलचस्प है। इसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और अद्भुत भी लगेगा। ठंड में अलाव ताप रहे एक युवक के बगल में कोबरा सांप बैठा है। युवक उस सांप से संवाद कर रहा है। उसकी बातें सुनकर कोबरा फन को हिलाते-डुलाते रहता है।दरअसल, यह वीडियो भिंड के लहार क्षेत्र का है।
लहार क्षेत्र में एक युवक सुबह में सड़क पर निकला था। इस दौरान अचेत अवस्था में एक कोबरा सांप पड़ा हुआ था। उसे लगा कि ठंड लग गई होगी। इसीलिए ऐसे पड़ा है। इसके बाद उसने खेत में अलाव जलाया और सांप को वहां लाया।अलाव जलाकर युवक ने सांप को बगल में रख दिया। आग की ताप से सांप को गर्मी मिली। इसके बाद वह धीरे-धीरे उठने लगा। फन उठाकर वह इधर-उधर देखने लगा।
#bhind #bhindnews #madhyapradesh #mpnews #viralvideo #socialmediaviral #cobra #cobrasnake

image