2 d - übersetzen

सृष्टि डबास ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की है। उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) में फुल-टाइम नौकरी करते हुए प्राप्त की।

सृष्टि दिन में नौकरी करती थीं और रात में पढ़ाई, यहां तक कि लंच ब्रेक का उपयोग भी तैयारी के लिए करती थीं। दिल्ली के रानी खेड़ा गांव की सृष्टि का पालन-पोषण उनकी सिंगल मदर ने किया है। 12वीं में सीबीएसई टॉपर रहीं सृष्टि ने कुल 1048 अंक (लिखित में 862 और इंटरव्यू में 186) प्राप्त कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया।

image