5 d - Translate

पेट की गर्मी को कहें बाय-बाय! इस 'खीरे के रायते' के साथ 🥒🥣✨
गर्मियों का मौसम हो या मसालेदार खाना, खीरे का रायता हमेशा बेस्ट होता है! ताजे दही में कद्दूकस किया हुआ खीरा और थोड़ा भुना जीरा मिलाकर तैयार यह रायता स्वाद में तो लाजवाब है ही, साथ ही यह आपके पेट को ठंडा रखने और पाचन (Digestion) को सुधारने में भी बहुत मददगार है। एक कटोरी सेहत और ताजगी, बस कुछ ही मिनटों में तैयार! ✅ हल्का खाएं, स्वस्थ रहें।

image