पटना के मशहूर Khan Sir का अस्पताल गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए मात्र 35 रुपये की मामूली फीस में इलाज करता है। अब इस नेक पहल में भारतीय क्रिकेटर Irfan Pathan भी जुड़ गए हैं।
इरफ़ान पठान ने अस्पताल को 4 फ्री एम्बुलेंस भेंट की हैं, ताकि आपात स्थिति में हर मरीज़ तक समय पर मदद पहुँचाई जा सके। ❤️🙏
इस मौके पर इरफ़ान ने कहा—
“इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। अगर मेरी वजह से किसी की जान बच पाती है, तो वही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।” 🌸