ढाका के अस्पताल में बांग्लादेशी हिंदू खोकन चंद्र दास का इलाज चल रहा था. जहां उनकी पत्नी सीमा दास अपने दुधमुंहे बच्चे को सीने से लगाकर पति के सिरहाने बैठीं प्रार्थनाएं कर रही थीं. लेकिन 30% झुलस चुके खोकन चंद्र दास बच नहीं सके. और इसी के साथ बांग्लादेश के एक और हिंदू की बेरहमी से हत्या के बाद मृत्यु हो गई.
🔴उनकी पत्नी सीमा दास ने कहा कि उनके परिवार का गांव में किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं था. उनके पति खोकोन चंद्र दास बुधवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी अचानक उन पर हमला कर दिया गया. सीमा ने कहा कि हम सिर्फ शांति से जीना चाहते हैं. हम हिंदू हैं और किसी का नुकसान नहीं किया. हम नहीं जानते कि मेरे पति को क्यों चुना गया.