सच आखिर सामने आ ही जाता है।
राहुल गांधी और विपक्ष जिस EVM को हार का बहाना बनाते रहे, उसी पर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के सर्वे ने उनके दावे खोखले साबित कर दिए। आंकड़े साफ बताते हैं कि 83% लोगों को चुनाव व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
यह उन नेताओं के लिए बड़ा झटका है जो बार-बार EVM पर सवाल उठाकर जनता के जनादेश पर शक करते हैं और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश करते हैं।