4 d - Vertalen

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे अरुण कुमार तुरंग और पत्नी राखी तुरंग को गिरफ्तार किया। दोनों ने यूट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने का तरीका सीखा, ऑनलाइन कलर प्रिंटर मंगवाया और घर में 100, 200 व 500 के नोट छापे। उनके पास से 1 लाख 70 हजार 500 रुपये के नकली नोट, प्रिंटर, कागज बरामद हुए।

रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी विक्रेता तुलेश्वर सोनकर को 60 रुपये की सब्जी पर 500 का नकली नोट दिया गया। जांच में आरोपी पकड़े गए, जिन्होंने कबूल किया कि आसपास के बाजारों में नोट चलाए। अरुण पहले चोरी के मामले में जेल जा चुका है। सोनपैरी गांव के दोनों को पीड़ितों की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने पुष्टि की कि जांच जारी है।

image