इतनी जाने जा रही हैं मॉब लिंचिंग के कारण पर ना तो केन्द्र सरकार ना ही राज्य सरकार इस पर कठोर कार्रवाई कर रही है । भाजपा शासित राज्यों में ये आम बात हो गई है।
एंजेल चकमा की भी जान इसी वजह से चली गई।
पूर्व में भी एक गायक की जान गई थी मॉब लिंचिंग के कारण पर सरकार को कोई परवाह नहीं।
ये घटना घटी है अकलेरा, झालावाड़, राजस्थान में।
एक राष्ट्रवादी ग्रुप ने कथित तौर पर बीफ़ खाने के आरोप में एक बुज़ुर्ग आदमी को बेरहमी से पीटा। उन्होंने उस पर रोहिंग्या बांग्लादेशी होने का भी आरोप लगाया।
ये सारे जानवर एक इंसान को जानवरों की तरह मार रहे है।