1 d - Translate

बड़ी बहन से शादी तय थी. अप्रैल का डेट दोनों परिवार वालों ने फिक्स किया था. इस बीच होने वाले दामाद की, होने वाली पत्नी और उसकी छोटी बहन से मोबाइल पर बातचीत होती थी. मगर, होने वाले जीजा का साली पर दिल आ गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने आव देखा न ताव खरमास में ही शादी रचा ली. बिहार के अरवल जिले से रिश्तों के उलझाव और प्रेम की ये दिलचस्प कहानी सामने आई है. कुर्था थाना क्षेत्र के भतूबिगहा निवासी आदित्य कुमार की शादी सबलकसराय की एक लड़की से तय हुई थी. तीन महीने पहले धूमधाम दोनों परिवार वालों ने धूम-धाम से इंगेजमेंट किया था. अब दोनों परिवार अप्रैल में होने वाली शादी की तैयारियों में जुटा था. लेकिन इसी बीच दूल्हे का दिल अपनी होने वाली बड़ी साली पर आ गया. मोबाइल पर शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे गहरे प्रेम में बदल गई. समाज और लोक-लाज की परवाह किए बिना, दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया. आखिरकार, मंदिर में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए.

image