कैफे के बाहर जैसे ही मीडिया का पूरा फोकस
छोटी बहन डॉली पर गया,
उर्फी जावेद के चेहरे के एक्सप्रेशन्स
खुद ही कहानी कहने लगे।
पहले उर्फी ने हल्की सी आंखें घुमाईं,
फिर होंठ दबाकर नकली स्माइल दी,
और कैमरों की तरफ़ देखे बिना
सीधे आगे बढ़ गईं।
कुछ सेकंड के लिए उनका चेहरा ऐसा था
जैसे वो कह रही हों—
“अरे… आज लाइमलाइट मेरी नहीं?”
बस यही पल कैमरे में कैद हो गया
और सोशल मीडिया पर लोग बोले—
“आज पहली बार उर्फी को जलते देखा!” 😏🔥