आखिरकार बिहार में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग पहुंच ही गया, यह 96 चक्का ट्रक पर लोड होकर बिहार आया है. दरसल तमिलनाडु से पूर्वी चंपारण के लिए चला दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आज बिहार में एंट्री कर गया है. 210 मीट्रिक टन वजन होने के कारण शिवलिंग को ले जाने के लिए 96 चक्का ट्रक पर लोड किया गया है.