3 d - Translate

बिहार के पटना की अभिलाषा अभिनव ने फुल-टाइम नौकरी और शादी के सामाजिक दबाव के बीच यूपीएससी (UPSC) 2017 में 18वीं रैंक हासिल कर आईएएस (IAS) बनने का सपना पूरा किया। उन्होंने अपने परिवार को मना लिया था कि वे सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद ही शादी करेंगी।

इससे पहले 2016 में उन्हें 308वीं रैंक मिली थी और वे आईआरएस (IRS) बनी थीं, लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं थीं। अपने लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने ऑफिस आने-जाने के समय और वीकेंड का पूरा सदुपयोग पढ़ाई के लिए किया। बीटेक ग्रेजुएट और पूर्व सीबीएसई टॉपर अभिलाषा वर्तमान में तेलंगाना कैडर में तैनात हैं।

image