2 d - Translate

ओवैसी की कड़ी मांग — “मसूद अजहर को उठाकर भारत लाओ”

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से
बड़ा और कड़ा कदम उठाने की मांग रखी है।

मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि
अगर अमेरिका अपने दुश्मनों को उठाकर ले जा सकता है,
तो भारत भी 26/11 हमले के आरोपी
मसूद अजहर और
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को
पाकिस्तान से पकड़कर भारत ला सकता है।

image