2 d - übersetzen

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक हिंदू महिला अपनी मुस्लिम सहेली का उमरा से लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोस्त ने स्वागत के लिए घर के बाहर बैंड-बाजे का इंतजाम किया था और वह आरती की थाली लेकर खड़ी थी।

जैसे ही मुस्लिम महिला गाड़ी से उतरी, दोनों ने गले लगकर मुलाकात की। इसके बाद हिंदू सहेली ने रस्मानुसार उसकी आरती उतारी, फूल बरसाए और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। मौके पर मौजूद दोस्त की मां ने भी रस्म निभाते हुए महिला के ऊपर से पैसे वारकर (न्योछावर कर) अपनी खुशी जाहिर की।

image