लखनऊ के मोहान रोड स्थित सलेमपुर पतौरा इलाके में चोरों की एक दुस्साहसिक करतूत ने हजारों परिवारों के नए साल के जश्न में खलल डाल दिया। मंगलवार आधी रात के समय चोरों ने 250 केवीए (KVA) क्षमता वाले एक भारी-भरकम ट्रांसफार्मर को खंभे से नीचे गिरा दिया और उसमें से कीमती तांबा (Copper) निकालकर फरार हो गए।
#lucknownews #transformertheft #powercut #electricitycrisis #upnews #publicproblem #breakingnews #inkhabar