3 d - übersetzen

पर्वतारोहण के दौरान मानवता की एक मिसाल पेश करते हुए पर्वतारोहियों के एक दल ने एक बेजुबान लोमड़ी की जान बचाई। चढ़ाई के वक्त उनकी नजर एक ऐसी लोमड़ी पर पड़ी, जिसका सिर एक प्लास्टिक कंटेनर में बुरी तरह फंसा हुआ था और वह छटपटा रही थी। खतरे को भांपते हुए पर्वतारोहियों ने बिना देर किए बेहद सावधानी के साथ लोमड़ी के सिर से उस कंटेनर को निकाला, जिससे वह दोबारा सांस ले सकी और सुरक्षित जंगल की ओर भाग गई।