3 D - Traducciones

14 साल की दिव्या, केरल की रहने वाली, दिल्ली के पश्चिमी इलाके में अपनी माँ के साथ ट्यूशन से घर लौट रही थी। तभी एक चोर ने उसकी माँ को धक्का देकर सोने की चेन छीन ली। दिव्या बिल्कुल नहीं घबराई। वह तुरंत चोर के पीछे भागी। पाँच साल से सीखी हुई कराटे की ट्रेनिंग ने उसकी मदद की। उसने चोर को पकड़ लिया, उसे गिरा दिया और चेन वापस ले आई। यह कहानी सिर्फ हिम्मत की नहीं है — यह हमें बताती है कि सेल्फ-डिफेंस सीखना लड़कियों और महिलाओं के लिए कितना ज़रूरी है।

image