यूपी के अमरोहा में फास्ट फूड में इस्तेमाल की गई संक्रमित पत्ता गोभी के सेवन से 17 वर्षीय छात्रा इल्मा की दर्दनाक मौत हो गई। डॉक्टरों को आशंका है कि पत्ता गोभी में मौजूद कीड़े या संक्रमण के कारण छात्रा के दिमाग में गांठें बन गई थीं। कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद डॉक्टर इल्मा को नहीं बचा पाए।