4 d - перевести

🌹🙏श्रीरामचरितमानस 🙏🌹
🦋बहुत कीन्ह प्रभु लखन सियँ
नहिं कछु केवट लेइ ।
बिदा कीन्ह करुनायतन
भगति बिमल बरु देइ ।।🦋
🌹🙏राम जी के चरण धोकर केवट ने राम लक्ष्मण सीता को गंगा पार उतारा है । राम जी उसे उतराइ देने लगे हैं , वह लेता नहीं है । राम सीता लक्ष्मण ने बहुत आग्रह किया पर केवट कुछ नहीं लेता है तब राम जी ने उसे निर्मल भक्ति का वर देकर विदा किया है । 🙏🌹
🌹🙏राम कृपा चाहते हैं तो केवल अपना कर्म कीजिए , बिना फल की इच्छा रखते हुए अपना कर्म करते रहिए, फिर राम कृपा की अनुभूति कीजिए । 🙏🌹

image