2 d - Translate

पिता की वर्दी, बाजार से खरीदे सितारे, प्रेमिका से मिलने 15 साल बाद फर्जी डिप्टी एसपी बनकर मऊ पहुंचा युवक
यूपी के मऊ जिले में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने 15 साल बाद पहुंचा तो गांव के लोगों को शक हुआ और पुलिस बुला ली। युवक मूलरूप से सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सौरभ राय, मऊः कहते हैं कि प्रेम में क्या कुछ कर गुजरते हैं, प्रेमिका की हसरतों के लिए किसी भी तूफान से टकरा जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से देखने को मिला है, जहां किसी परीक्षा के दौरान अपनी प्रेमिका से हुई मुलाकात के बाद लगभग 15 वर्षों बाद एक युवक वाराणसी से अपने गृह जनपद सिद्धार्थनगर की जगह मऊ जा पहुंचा। प्रभात को लगा था कि लंबे समय बाद जब वह अपनी प्रेमिका से इस हाल में मिलेगा, तो वह उसके प्रभाव में जरूर आ जाएगी। हालांकि, इस पूरे मामले में प्रभात की मुलाकात उस लड़की से तो नहीं हुई, लेकिन प्रभात का फर्जी रौब और रुतबा देखकर लोगों ने पुलिस को जरूर बुला लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची मऊ की सदर कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। बना था फर्जी डिप्टी एसपी
जनपद मऊ पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय प्रभात पांडेय मूलरूप से सिद्धार्थनगर जनपद का रहने वाला है। प्रभात की शैक्षणिक योग्यता एमएससी, बीएड है। कुछ वर्षों पूर्व प्रभात की मुलाकात किसी परीक्षा के दौरान मऊ की एक युवती से हो गई, जिससे प्रभात की जान पहचान आगे बढ़ गई। इधर, प्रभात को माउथ कैंसर की बीमारी हो गई और प्रभात के पिता सुधाकर पांडेय जो वाराणसी में पुलिस विभाग में ही प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे, सेवानिवृत्त हो गए और उनका शरीर पैरालाइज हो गया। शुक्रवार की शाम को प्रभात अपनी कार से एक ड्राइवर को लेकर पिता की वर्दी को पहनी और शहर से सितारे खरीदे। वर्दी पहनकर वाराणसी से अपने पैतृक गांव सिद्धार्थनगर जाने के लिए निकला, लेकिन तभी रास्ते में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए प्रभात ने गाड़ी को मऊ के तरफ मोड़ लिया। शहर के आजमगढ़ मोड़ तिराहे पर वह अपनी गाड़ी और ड्राइवर को छोड़कर पैदल ही गली में लड़की के बारे में पूछताछ करते हुए आगे बढ़ने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों को प्रभात का हुलिया और रौब देखकर कुछ शक सा होने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना कोतवाली थाने पुलिस को दे दी कि कोई फर्जी डिप्टी एसपी बनकर किसी लड़की के बारे में पूछताछ कर रहा है।
मामले में की जा रही- पुलिस
मौके पर पहुंची मऊ की कोतवाली पुलिस टीम युवक को हिरासत में लेकर थाने आ गई। जहां उससे पूछताछ अभी जारी है। मीडिया से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि युवक पढ़ा लिखा है, इसे हिरासत में लेकर पुलिस और भी जानकारी उससे ले रही है। जिसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

image