भारत की कृष्णा नदी को 'डायमंड रिवर' के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसके डेल्टा और आसपास के क्षेत्रों, विशेषकर ऐतिहासिक गोलकुंडा में कोहिनूर, होप और दरिया-ए-नूर जैसे बेशकीमती हीरे मिले थे।
महाराष्ट्र के महाबलेश्वर से निकलने वाली यह नदी लगभग 1400 किलोमीटर लंबी है और भारत की तीसरी सबसे लंबी प्रायद्वीपीय नदी है। यह महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से बहते हुए बंगाल की खाड़ी में मिलती है। तुंगभद्रा इसकी सबसे बड़ी सहायक नदी है और इस पर नागार्जुन सागर व अलमाटी जैसे प्रमुख बांध बने हैं।
#krishnariver #diamondriver #golconda #kohinoor #dariainoor