4 d - übersetzen

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय फिल्में छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। जन नायकन उनकी आखिरी फिल्म है, जो 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में विजय की टक्कर बॉलीवुड के लॉर्ड बॉबी देओल से होने वाली है। फिल्म में लॉर्ड बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आएंगे।
थलापति विजय और बॉबी देओल की फिल्म जन नायकन के रिलीज़ होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म का गाना रावण मवांडा भी रिलीज़ किया, जिसे फैंस से तूफानी रिस्पांस मिली है। रिलीज़ होते ही यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ गया है।
रावण मवांडा गाने को महज 3 दिनों में ही यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। फिलहाल यह गाना यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने को शानदार रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन यह बॉर्डर 2 के गाने घर कब आओगे को पीछे नहीं छोड़ पाया है। घर कब आओगे अभी भी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को 3 दिनों में 33 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

image