3 d - Translate

“हर आवश्यकता में साथ, हर क्षण जनसेवा के संकल्प के साथ।”
#भाजपा #lic की तरह है। जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी।
हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह हेतु दो चरण पादुका निर्माण कार्य का विधि-विधान से शुभारंभ हुआ। लगभग ₹3 लाख की लागत से होने वाला यह निर्माण कार्य अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सम्मानजनक बनाएगा।
शिलान्यास का पूजन डोम समाज के वरिष्ठ नागरिक श्री अमरनाथ चौधरी जी द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय मा. पार्षद श्री राजेश यादव 'चल्लू' जी ने नारियल फोड़ा, जबकि शिलापट्ट का अनावरण वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री शरद यादव जी एवं डोम समाज से श्री बहादुर चौधरी जी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
इस अवसर पर श्री गुरुदेव चौधरी जी, श्री विशाल चौधरी जी, श्री कन्हैया यादव जी, श्री संगम चौधरी जी, श्री श्याम जी यादव जी, श्री गोलू केसरी जी, श्री दीनानाथ चौधरी जी, श्री महेश यादव जी, श्री शेरू यादव जी, श्री पंडित उमाशंकर त्रिपाठी जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जनसेवा, जनसुविधा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हम निरंतर प्रतिबद्ध हैं। आप सभी के सहयोग और विश्वास से ऐसे कार्य सफल हो रहे हैं।
#विकास #आपका_विधायक_आपके_द्वार #विधायक #विधायक_आपके_द्वार #sevasankalp #bjpharghar #bjp4up #bjp4ind #bjp4people #भाजपा

imageimage