2 d - übersetzen

आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में स्थित ONGC की पाइपलाइन से गैस रिसाव के बाद भीषण आग लग गई. राहत की बात यह है कि आग लगते ही लोग बाहर निकल गए. पल भर में ही गैस में आग लग गई और कुएं के पास ऊंची लपटें उठने लगी. प्रशासन ने एहतियातन कई गांव खाली कराए गए हैं. गौरतलब है कि मरम्मत के वक्त ब्लास्ट होने से अचानक तेल और गैस तेजी से ऊपर निकलने लगा और पलक ही आग लग गई.

image