कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की नीयत से घर में घुसा एक चोर बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन के छोटे से होल में फंस गया. करीब एक घंटे तक उसकी सांसें अटकी रहीं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दीवार तोड़कर उसे बाहर निकाला. हैरानी की बात यह रही कि चोर पुलिस स्टीकर लगी कार से वारदात करने पहुंचा था. घटना इलाके में चर्चा और मजाक का विषय बन गई.
#kota #rajasthan #police #policeofficer #policecar See less