1 d - Translate

दिन में मोमोज बेचना और रात में किताबों के साथ जागना। बिहार की बेटी ब्यूटी झा की कहानी यही बताती है कि हालात कितने भी कठिन हों, सपने नहीं रुकते। मधुबनी से दिल्ली आए परिवार में पिता फैक्ट्री में माली थे। 2020 में नौकरी छूटी तो घर की जिम्मेदारी ब्यूटी और उनकी मां पर आ गई। दोनों ने ठेला लगाया और मोमोज बेचने लगीं।
ठेले पर जब भी थोड़ा वक्त मिलता, ब्यूटी किताब खोल लेतीं। शोर, थकान और चिंता के बीच पढ़ाई जारी रही। सुबह और रात पढ़ना, शाम को मोमोज बेचना यही उनका रूटीन बन गया। कोचिंग और बड़ी सुविधाओं के बिना उन्होंने NEET 2023 में 4809वीं रैंक हासिल की। आज वह लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रही हैं।
ब्यूटी का सपना है गरीबों का इलाज करना। सफेद कोट तक पहुंचने का उनका सफर लाखों युवाओं को भरोसा देता है कि मेहनत और लगन से हर बाधा पार की जा सकती है।
#beautyjha #frommomostombbs #neetsuccess #inspirationstory #womenachievers #dreambig #hardworkpays

image