हाल ही में टॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन ब्रह्मानंदम ने हैदराबाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह मुलाकात जितनी सम्मानजनक थी, उतनी ही भावनात्मक भी।
राष्ट्रपति ने ब्रह्मानंदम का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें गुलदस्ता और पारंपरिक शॉल भेंट की। वहीं ब्रह्मानंदम ने अपनी कला का खूबसूरत नमूना पेश किया और भगवान अंजनेय स्वामी का हाथ से बना पेंसिल आर्ट पोर्ट्रेट राष्ट्रपति को भेंट किया।
बहुत कम लोग जानते हैं कि ब्रह्मानंदम न सिर्फ अभिनय में माहिर हैं, बल्कि एक बेहतरीन पेंसिल आर्टिस्ट भी हैं। इससे पहले वह कृष्णम राजू, अल्लू अर्जुन और उपेंद्र जैसे सितारों को भी अपने बनाए स्केच भेंट कर चुके हैं।
फैंस के बीच ‘मीम गॉड’ के नाम से मशहूर ब्रह्मानंदम ने अधुर्स, वेंकी और किंग जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से अमिट छाप छोड़ी है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले ब्रह्मानंदम आज भी भारतीय सिनेमा की एक जीवित विरासत हैं।
#brahmanandam #tollywood #presidentmurmu #rashtrapatinilayam #memegod #indiancinema #guinnessrecord #artandcinema