हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) सोना चंदेल ने नियमों के प्रति सख्ती बरतते हुए अपने ही विभाग की गाड़ी और पति की स्कूटी का चालान काटा है। 20 दिसंबर 2025 को चेकिंग के दौरान सरकारी वाहन का प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC) एक्सपायर मिलने पर उन्होंने 500 रुपये का जुर्माना लगाया।
इससे पहले मई 2025 में, उन्होंने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर अपने पति की स्कूटी का 3,000 रुपये का चालान किया था। सोना चंदेल के नेतृत्व में विभाग ने इस वित्त वर्ष में 1.5 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले अब तक करीब 2.75 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व भी जुटाया है।