बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। एक बार फिर सोमवार को यहां के जेस्सोर जिले में एक हिंदू व्यापारी और पत्रकार की बेहद बर्बरता से हत्या कर दी गई। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने पहले कारोबारी के सिर में तीन बार गोली मारी। इतना ही नहीं उसके बाद उनका गला रेत दिया। बांग्ला भाषा के दैनिक समाचार पत्र ‘प्रथम आलो’ के अनुसार, मृतक की पहचान खुलना मंडल के जेस्सोर जिले के केशबपुर उपजिला स्थित अरुआ गांव निवासी 38 वर्षीय राणा प्रताप बैरागी के रूप में हुई है। बैरागी की मोनिरामपुर के कोपलिया बाजार में बर्फ बनाने की फैक्टरी थी। इसके अलावा वह नरैल से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र ‘दैनिक बीडी खबर’ के कार्यवाहक संपादक भी थे।