भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव को लेकर चर्चा तेज है। खेसारी लाल यादव ने हाल ही में बयान दिया कि एक समय रानी चटर्जी ने उन्हें “गंदा हीरो” कहकर बेइज्जत किया था। उस दौर में यह बयान काफी सुर्खियों में रहा था और दोनों के बीच दूरी साफ दिखी। लेकिन समय बदला और आज वही रानी चटर्जी खेसारी के साथ काम करने की इच्छा जता रही हैं। खेसारी का कहना है कि इंडस्ट्री में वक्त के साथ सोच और रिश्ते दोनों बदल जाते हैं। यह बयान भोजपुरी फिल्म जगत में नई बहस छेड़ रहा है।
#khesarilalyadav #ranichatterjee #bhojpuricinema #bhojpurinews #filmcontroversy #bhojpuriindustry #viralstatement