4 d - Traduzir

शर्मिला टैगोर ने अपनी मैरीड लाइफ से एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.
शर्मिला ने बताया, 'मेरे पति ने मुझे कहा- 'तुम्हें दिन में कम से कम तीन बार किचन में जाना चाहिए.' शर्मिला ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पति से कहा कि उनके किचन में जाने से कोई फायदा नहीं होगा. 'मैंने उन्हें कहा- 'टाइगर ये बहुत बुरा आईडिया है. मेरे किचन में जाने से कोई फायदा नहीं होगा. मैं पूछती रहूंगी 'ये नहीं है, वो कहां है. मैं किचन में न जाऊं तो ही बेहतर होगा''. जब शर्मिलाने इनकार कर दिया, तो मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी को खुद ही किचन में खाना बनाना पड़ा था.

image