5 d - übersetzen

सूरत के 6 दोस्तों ने 2016 में मात्र 5 लाख रुपये के निवेश से 'अल्पिनो पीनट बटर' (Alpino Peanut Butter) की शुरुआत की थी। कॉलेज के इन दोस्तों ने देखा कि भारत से मूंगफली बाहर भेजी जाती है, इसलिए उन्होंने खुद हेल्दी पीनट बटर बनाकर बेचने का निर्णय लिया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 20.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया और अब इसकी वैल्यूएशन 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।

ब्रांड की बढ़ती लोकप्रियता के बीच अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इसमें निवेश किया है और वह इसकी ब्रांड एम्बेसडर भी बनी हैं। आज यह प्रोडक्ट 15 से अधिक देशों में निर्यात होता है और कंपनी ने अगले दो वर्षों में 500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है।

image