3 d - Vertalen

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 10 साल के छात्र मयंक की मोबाइल देखते समय अचानक मौत हो गई। जुझैला चक गांव का निवासी मयंक शनिवार शाम अपने बिस्तर पर बैठकर फोन देख रहा था, तभी वह अचानक पीछे की ओर गिरा और बेहोश हो गया।
परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शुरुआती तौर पर मौत की वजह 'हार्ट अटैक' या गिरने की वजह से 'सिर में आई चोट' (हेड इंजरी) को बताया है। परिजनों के अनुसार, मयंक पूरी तरह स्वस्थ था और उसे कोई पुरानी बीमारी नहीं थी।

image