4 d - übersetzen

मुस्लिम लड़के से शादी की, 7 दिन साथ रहकर घर लौटी: घर वालों ने मंदिर में पढ़वाई हनुमान चालीसा; लड़की बोली- दूसरे धर्म में शादी करना ठीक नहीं
मुंगेर में हिन्दू लड़की ने घर से भागकर अपने प्रेमी नियाजुल से 30 दिसंबर को शादी की। मांग में सिंदूर लगाकर लड़की ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो जारी किया। वीडियो में कहा- 'मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। ये लव जिहाद नहीं। नियाजुल अब मेरा पति है।'
अब शादी 7 दिन बाद अब लड़की का कहना है कि 'मुझे मुस्लिम लड़के के साथ नहीं रहना है।' लड़की मंगलवार को कोर्ट पहुंची और वहां कहा कि मैं अपने परिवार वालों के साथ रहना चाहती हूं। इस बाद घर वाले लड़की को लेकर महावीर मंदिर पहुंचे।
यहां लड़की को स्नान कराया गया फिर गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद उसने हनुमान चालीसा पढ़ी और मैसेज दिया कि अपना धर्म ही अच्छा है। दूसरे धर्म में शादी करना ठीक नहीं है।
#hindu #muslim #bihar #munger

image