2 d - Translate

इंजीनियर संतोष कुमार ने अपनी 35 हजार रुपये की नौकरी छोड़कर बिहार में डेयरी फार्म का बिजनेस शुरू किया और सफलता की मिसाल कायम की। बीटेक करने के बाद वे गुजरात की एबीजी शिपयार्ड कंपनी में काम कर रहे थे, लेकिन गांव लौटकर अपना कारोबार शुरू करने का फैसला लिया। साल 2018 में उन्होंने 7 गायों के साथ डेयरी फार्म की शुरुआत की। कारोबार बढ़ाने के लिए उन्होंने 2022 में 'बिहार स्टार्टअप' योजना के तहत 10 लाख रुपये का ऋण लिया और गायों की संख्या बढ़ाकर 125 कर दी।
आज संतोष कुमार का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये है और वे लगभग 60 किसानों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं। डेयरी फार्म से रोजाना 300 लीटर दूध उत्पादन होता है। संतोष का उद्देश्य न केवल व्यवसायिक सफलता प्राप्त करना है, बल्कि गांव के लोगों को शुद्ध दूध और डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराना भी है। उनका अगला लक्ष्य 600 करोड़ रुपये का कारोबार करना है, जिससे और अधिक किसानों और ग्रामीणों को रोजगार मिल सके।
#santoshkumar #dairybusiness #startup #jagranjosh

image