1 d - übersetzen

दिल्ली में एक ऐसा इलाका था,
जहां से गुजरने वाली लगभग हर ट्रेन पर पत्थरबाज़ी की जाती थी।
कभी किसी मासूम बच्चे को चोट लगती,
तो कभी किसी बुज़ुर्ग की खिड़की के पास डर और चीखें गूंज उठतीं।
चाहे मज़ाक में हो या जानबूझकर,
ये हरकतें सीधे-सीधे लोगों की जान से खिलवाड़ थीं।
लेकिन अब… वहाँ सख़्त कार्रवाई हुई है।
जहां से ट्रेनों पर हमले किए जाते थे,
वहीं अब सरकार ने कड़ा कदम उठाया है।
कुछ लोग इसे ज़्यादती कह सकते हैं,
लेकिन ज़रा सोचिए —
अगर उस ट्रेन में आपका अपना परिवार सफ़र कर रहा होता तो?
कानून से ऊपर कोई नहीं होता।
अगर कार्रवाई सही प्रक्रिया और
कानूनी दायरे में रहकर की गई है,
तो उसका समर्थन होना ही चाहिए।
क्योंकि किसी भी देश में
सुरक्षा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।

image