कोयला घोटाले की जांच कर रही ED ने आज कोलकाता के साल्ट लेक स्थित I-PAC दफ़्तर और इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर छापा मारा। I-PAC वही कंपनी है जो 2019 से TMC के लिए चुनावी रणनीति बना रही है।
रेड की ख़बर आते ही कुछ ही घंटों के भीतर मुख्यमंत्री
@MamataOfficial
ख़ुद प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट वाले घर पहुँच गईं, जहाँ ED की टीम तलाशी ले रही थी
आखिर ED के काम में दखल क्यों दीदी, ऐसा क्या है जिससे आप घबरा रही हो ?