3 د - ترجم

गुजरात से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डालने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। एक कंपनी में काम करने वाले आदमी और उनकी मालकिन के बीच बना रिश्ता अब चर्चा का विषय बन गया है।
मिडिया रिपोर्ट्स अनुसार जगदीश वर्मा अपनी पत्नी के निधन के बाद अकेलेपन से गुजर रहे थे। कंपनी में काम करने के दौरान कंपनी की मालकिन श्वेता अग्रवाल नजदीकिया बढ़ने लगी। उनकी बात चीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और समय के साथ यह रिश्ता गैहरे जुड़ाव में बदल गया।
बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी करने का फैसला लिया । इस फैसले के सामने आने के बाद कंपनी के स्टाफ और आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

कुछ लोग इस रिश्ते को हैरानी भरी नज़रों से देख रहे हैं, वहीं कई लोगों का मानना है कि यह, साथ और इंसानियत की मिसाल है
जहाँ दो लोगो ने अपनी मजबूरी और भावनाओं को समझते हुए जीवन को नए सिरे से जीने का निर्णय लिया।
लोगो का कहना है कि बदलते समय में रिश्तों को आपसी सहमति, सम्मान और भावनात्मक रूप से भी देखे जाने की जरूरत है।
यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि
क्या समाज रिश्तों को सिर्फ परंपराओं से परखे, या इंसान की परिस्थितियों और भावनाओं को भी समझे
आप लोगो की क्या राय है कमेंट में बताए

image