23 Std - übersetzen

श्री महारुद्राय सोमेश्वराय ज्योतिर्लिंगाय नमः 🙏

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व भारत की सनातन चेतना, अटूट आस्था और आत्मसम्मान का उत्सव है। यह पर्व हमें स्मरण कराता है कि कठिनतम परिस्थितियों में भी भारत ने अपनी संस्कृति, विश्वास और अस्मिता की रक्षा की है।

सोमनाथ का गौरवशाली इतिहास राष्ट्र की अविरल शक्ति और पुनर्जागरण का प्रतीक है। यह पर्व स्वाभिमान से संकल्प और संकल्प से सशक्त एवं विकसित भारत की यात्रा को और प्रभावी बनाता है।

मुझे भी विभिन्न अवसरों पर बाबा सोमनाथ के दिव्य दर्शन करने और आशीर्वाद पाने का सौभाग्य मिला है। बाबा की कृपा से मुझमें राष्ट्र और जनसेवा के प्रति ऊर्जा, संकल्प और समर्पण और अधिक सुदृढ़ हुआ है।
#somnathswabhimanparv

imageimage