आज भारत की दो महान आत्माओं की पुण्यतिथि व बलिदान दिवस है।
वीर शहीद राजा नाहर सिंह जी व दीनबन्धु सर छोटूराम जी
बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह मात्र 32 साल की उम्र में ही अंग्रेजों के ख़िलाफ़ मैदान में आ गए थे और ब्रिटिश वर्चस्व को अस्वीकार करते हुए बग़ावत कर दी थी।उन्हें 9 जनवरी 1858 को चाँदनी चौक में फाँसी पर लटका दिया था।ऐसे महान स्वतंत्रता के नायक को कोटि कोटि नमन।।
ब्रिटिश शासन में किसानों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने वाले एवं किसानों के शोषण को रोकने के लिए कानून बनाने वाले किसान-कमेरे के मसीहा, प्रखर स्वतंत्रता सेनानी, रहबर-ए-आजम 'दीनबंधु' सर छोटूराम जी की पुण्पतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
#dujatunion