1 d - перевести

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों की आंखें नम कर दी हैं। वीडियो में एक छोटा बच्चा अपने पिता के पैरों के पास जमीन पर सोता हुआ नजर आ रहा है, जबकि पिता पास ही खिलौने बेचकर रोज़ी-रोटी कमाने में जुटे हैं।
यह दृश्य गरीबी, संघर्ष और पिता के त्याग को बिना किसी शब्द के बयां कर देता है। जहां एक ओर पिता मेहनत कर अपने बच्चे के भविष्य के लिए संघर्ष कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बच्चा उसी संघर्ष के बीच सुकून की नींद सोता दिखता है।
#emotionalvideo #fatherson #strugglelife #realindia #viralvideo

image