1 D - Traducciones

बिहार के लाल, तीरंदाज समर्थ कुमार ने रांची में 06 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित हो रहे 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स (2025–26) तीरंदाजी के अंडर-17 रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 60 मीटर इवेंट में 350 एवं 330 अंक अर्जित कर रजत पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया।
यह उपलब्धि उनके निरंतर परिश्रम, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से समर्थ कुमार को हार्दिक बधाई, तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं।
#dilsekhelomilkejeeto #bssa #biharrising #sports #biharsports
Nitish Kumar DG Bssa Information & Public Relations Department, Government of Bihar PIB in Bihar Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India Sports Authority of India

image