बड़ी खबर : ज्योति अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में किया पेश न्यायिक हिरासत में भेजा जेल -
अंकिता भंडारी मामले में आवाज उठाना और उसमे जोश जोश में कुमाऊनी महिलाओं एवं देवताओं के ऊपर टिप्पणी ज्योति अधिकारी को महंगी पड़ गयी । मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज के बाद करीब 8 घण्टे से भी अधिक पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा देर रात्रि ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार किए जाने के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया। दोनों पक्षों की जिरह के बाद न्यायालय ने रात्रि लगभग 11 बजे ज्योति अधिकारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। मामले में अब शुक्रवार को पुनः सुनवाई की जाएगी।
गिरफ्तारी और न्यायिक कार्रवाई के बाद यह मामला राजनीतिक और सामाजिक बहस का विषय बन गया है। कई लोगों का कहना है कि अंकिता भंडारी मामले में आवाज उठाने के कारण सरकार ने जानबूझकर ज्योति अधिकारी को फंसाया है। सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठ रहे हैं कि जब कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप लगे थे, तब कार्रवाई क्यों नहीं हुई, और जब प्रणव चैंपियन द्वारा उत्तराखंड को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था, तब भी सख्त कदम क्यों नहीं उठाए गए।
वहीं, दूसरी ओर कई लोग पुलिस की कार्रवाई को कानून के दायरे में बताते हुए इसे सही ठहरा रहे हैं। फिलहाल, मामला न्यायालय और जांच एजेंसियों के अधीन है और आने वाले दिनों में इस पर और राजनीतिक व सामाजिक प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं।
#viral #tranding #news #haldwani